मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीजीआई की चार यूनियनों ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी को किया भंग

10:47 AM Oct 20, 2024 IST

चंडीगढ़ 19 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
पीजीआई चंडीगढ़ की चार प्रमुख कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियनों ने आठ दिनों तक चली हड़ताल के बाद ज्वाइंट एक्शन कमेटी को भंग करने का फैसला किया है। शनिवार को हुई बैठक में पीजीआई कॉन्ट्रेक्ट वर्कर यूनियन, पीजीआई कॉन्ट्रेक्ट सफाई कर्मचारी यूनियन, पीजीआई कॉन्ट्रेक्ट हॉस्पिटल अटेंडेंड यूनियन और महिला कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। हड़ताल में सिक्योरिटी गार्ड कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन और कॉन्ट्रेक्ट इलेक्ट्रिकल वर्कर्स यूनियन की अनुपस्थिति से कर्मचारियों के बीच असंतोष बढ़ गया था, जिसके चलते यह कदम उठाया गया। हॉस्पिटल अटेंडेेड यूनियन के प्रधान राजेश चौहान ने बताया कि अब सिक्योरिटी और इलेक्ट्रिकल विभाग के कर्मचारी नई ज्वाइंट एक्शन कमेटी का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान रिंकू भगत ने संकेत दिया कि यदि अन्य यूनियनों की इच्छा हो, तो उन्हें भी नई गठित कमेटी में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। चारों यूनियन मिलकर अनुबंध कर्मचारियों के हितों के लिए एक नई ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन करेंगी, जिसमें केवल पंजीकृत और निर्वाचित यूनियनों के सदस्य ही शामिल होंगे।

Advertisement

Advertisement