मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए आत्मघाती बम हमले में 4 सैनिकों की मौत

08:35 PM Aug 09, 2022 IST

पेशावर/इस्लामाबाद, 9 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम चार सैनिकों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। सेना की मीडिया मामलों की शाखा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस पाकिस्तान (आईएसपीआर) ने कहा कि जिले के मीर अली तहसील इलाके में पट्टासी जांच चौकी के निकट एक तिपहिया रिक्शा ने सुरक्षा बलों के वाहन को टक्कर मार दी, जिसके बाद हुए विस्फोट में 4 सैनिकों की मौत हो गई और 7 घायल हो गए। आईएसपीआर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सात घायलों में तीन सिपाही, दो नायक रैंक के सैनिक और दो आम लोग शामिल हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आत्मघाती हमले में हुईं मौतों पर शोक व्यक्त किया और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के देश के दृढ़ संकल्प को दोहराया। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
आत्मघातीउत्तरीपाकिस्तानवजीरिस्तानसैनिकों