हादसों में बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों की मौत
यमुनानगर, 11 नवंबर (हप्र)
जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। गांव सारण निवासी विकास सैनी ने बताया कि उसका भाई 34 वर्षीय अविनाश सैनी बाइक पर किसी काम से बाहर गया था। रात साढ़े आठ बजे जब वह घर लौट रहा था तो गांव सुल्तानपुर मोड़ के पास सड़क किनारे बिना इंटीकेटर व रिफ्लेक्टर ट्रक खड़ा था। अंधेरे में उसके भाई की बाइक ट्रक से टकरा गई, जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसके भाई को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, गांव दुधला निवासी रोशन अली ने बताया कि उसका चचेरा भाई 34 वर्षीय शाहिद अली यमुनानगर किसी काम से आया था। जब वह रादौर रोड पर कैंप बाजार के पास पहुंचा तो तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उसके भाई को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसके भाई को अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। गांव सभापुर निवासी हर्ष कुमार ने बताया कि उसकी नानी गांव रतनपुरा निवासी 78 वर्षीय शकुंतला जगाधरी बस स्टैंड से अपने घर लौट रही थी। जब वह सड़क पार करने लगी तो तेज गति से आ रह हाईड्रा ने उसकी नानी को टक्कर मार दी। कुछ देर बाद उसकी नानी की मौके पर ही मौत हो गई। इसी प्रकार, गांव पटाक माजरा निवासी नरेश कुमार ने बताया कि बिहार निवासी 24 वर्षीय संतोष महतो उर्फ गरई ईंट भट्ठे पर काम करती थी। शाम सात बजे जब वह जुब्बल के पास नहूरिया भट्ठा के पास सड़क पार करने लगी तो तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।