मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ड्रग तस्करी में महिला सहित चार गिरफ्तार

07:16 AM Jan 11, 2025 IST

मोहाली, 10 जनवरी (हप्र)
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम ने एक महिला सहित चार व्यक्तियों को ड्रग तस्करी में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 354 ग्राम हेरोइन व 36 हजार 500 रुपए ड्रग मनी व एक टेंपरेरी नंबर स्विफ्ट कर भी बरामद हुई है । एएनटीएफ के इंचार्ज राम दर्शन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल शर्मा (30) , निताशा (24), हरमंदीप सिंह (20) व निखिल नय्यर (38) सभी निवासी नंगल जिला रूपनगर के रूप में हुई है। आरोपितों को मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एएनटीएफ के इंचार्ज राम दर्शन ने बताया कि आरोपियों को स्पेशल सूचना के आधार पर दप्पर टोल प्लाजा डेराबस्सी से गिरफ्तार किया गया है।
इंस्पेक्टर राम दर्शन ने बताया कि उनकी टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक युवक -युवती नशा करने के साथ हेरोइन की तस्करी करते हैं। सूचना मिली कि दोनों स्विफ्ट कर में दिल्ली से मोहाली की ओर आ रहे हैं। एएनटीएफ की टीम ने सूचना के आधार पर ट्रैप लगाया और विशाल शर्मा व नताशा को डफर टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 354 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। विशाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह हेरोइन की डील निखिल नैयर के माध्यम से करता है। टीम ने विशाल की निशानदेही पर निखिल नय्यर को गिरफ्तार किया। निखिल ने अपनी पूछताछ में बताया कि वह लोगों का कांटेक्ट ड्रग डीलरों से करवाने का काम करता है। निखिल पुलिस से बचने के लिए ड्रग मनी हरमनदीप सिंह के खाते में डलवाता था। एएनटीएफ की टीम ने निखिल की निशानीदेही पर बाद में हरमनदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

Advertisement