जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
06:31 AM Mar 24, 2025 IST
श्रीनगर, 23 मार्च (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर रविवार को एक बस और टैक्सी की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई तथा 17 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसा गुंड इलाके में हुआ और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान लेशिया आशीष, निक्की आशीष और हेतल आशीष के रूप में हुई है। ये सभी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय चालक फहीम अहमद की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement