UP News : देनदारों की दबिश, टूटा हौसला... कर्ज के जाल में फंसे परिवार ने उठाया खौफनाक कदम
11:10 PM Jun 26, 2025 IST
Advertisement
बिजनौर (उप्र), 26 जून (भाषा)
Advertisement
UP News : छह लाख रुपये कर्ज की देनदारी से परेशान एक परिवार के चार सदस्यों ने बुधवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे मां और बेटी की मौत हो गई जबकि पिता और छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने आज जानकारी देते हुए बताया कि थाना नूरपुर के कंडेरा गांव में बुधवार रात पुखराज (46), उसकी पत्नी रमेशिया (41), बड़ी बेटी अनीता (19) और छोटी बेटी सुनीता (17) ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
Advertisement
रमेशिया और अनीता की मौत हो गई। पुखराज और सुनीता को इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है। पुलिस के अनुसार पुखराज देनदारों के दबाव से परिवार परेशान रहता था। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement