For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिना डीपीआर के ही बना दी फोर लेन

07:49 AM Oct 25, 2024 IST
बिना डीपीआर के ही बना दी फोर लेन
Advertisement

शिमला, 24 अक्तूबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सोलन से कैथलीघाट तक फोरलेन का निर्माण बिना डीपीआर के किए जाने को गंभीर बताते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को प्रतिवादी बनाया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के शपथपत्र से असहमति जताते हुए एनएचएआई के उच्चतम अधिकारी को इस संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण देने के आदेश जारी किए। कोर्ट ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव को अपना निजी शपथपत्र दायर कर इस बारे स्थिति स्पष्ट करने के आदेश भी दिए। कोर्ट ने कहा कि बिना डीपीआर के महज व्यवहार्यता के आधार पर कैसे सड़क का निर्माण किया जा सकता है।
कोर्ट मित्र द्वारा कालका शिमला फोरलेन निर्माण से जुड़ी जनहित याचिका में एक आवेदन दायर कर कोर्ट को बताया था कि सोलन से कैथलीघाट तक का फोरलेन का निर्माण कार्य बिना डीपीआर ही कर दिया गया है। आवेदन के साथ संलग्न कुछ दस्तावेजों का अवलोकन करने पर कोर्ट ने पाया था कि संभवतः इस मामले में कोई डीपीआर तैयार नहीं की गई है। फिर भी सड़क निर्माण का कार्य जारी है और काम पूरा होने के कगार पर है।
कोर्ट ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा था कि बिना डीपीआर सड़क का निर्माण कैसे किया गया। इसके लिए कोर्ट ने एनएचएआई से 2 सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया था।

Advertisement

शिमला से नौणी तक सड़क की एलाइनमेंट में किया परिवर्तन : कोर्ट मित्र

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को शिमला मटौर फोरलेन के निर्माण से जुड़ी अहम जानकारी भी दी गई थीं। कोर्ट मित्र ने बताया था कि इस फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए कुछ लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए शिमला से नौणी तक सड़क की एलाइनमेंट में परिवर्तन कर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement