राजस्थान सीमा तक बनाया जाएगा फोरलेन, अगले वर्ष तक कार्य होगा पूरा
गुरुग्राम, 3 अप्रैल (हप्र)
नूंह के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जिला नूंह से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-248ए को नूंह से फिरोजपुर झिरका में राजस्थान की सीमा तक करीब 49 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन बनाने के लिए तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है तथा इसके लिए 480.44 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इस कार्य के लिए जल्द ही डीपीआर तैयार कर टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी तथा वर्ष 2026 तक इस कार्य को पूरा करवाया जाएगा।
उपायुक्त मासिक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए यह जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि आगामी 9 अप्रैल को खंड तावड़ू के गांव झामुवास में पांच तरह के खेल होंगे, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबाल, कुश्ती, रस्साकशी व एथलेटिक्स शामिल हैं। इन खेलों में जिला की सभी 384 ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों के सभी 59 वार्डों के खिलाड़ियों व टीमों को मौका दिया जाएगा। जिला में आगामी 4 मई को जिला नूंह में पांच सेंटर्स पर नीट यूजी की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। जिला नूंह से 1340 अभ्यार्थियों ने नीट परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उपायुक्त ने बताया कि अनाजमंडियों में गेहूं फसल की खरीद का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। अब तक 2 हजार 590 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। जिला में पासपोर्ट केंद्र बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। डाकखाना फरीदाबाद की ओर से इसके लिए इसके लिए साइट चिन्हित की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि ड्रग फ्री हरियाणा संदेश के साथ एक साइकिल यात्रा-नशा मुक्ति के नाम थीम के साथ सरकार द्वारा आयोजित साइक्लोथॉन-2.0 आगामी 9 अप्रैल को खंड तावड़ू के गांव जौरासी के रास्ते जिला नूंह में प्रवेश करेगी। इस यात्रा का गांव झामूवास में भव्य स्वागत
किया जाएगा।