सालभर में ही उखड़ गयी चार किलोमीटर बनी सड़क
समालखा, 17 दिसंबर (निस)
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा डिकाडला से पट्टीकल्याणा गांव के बीच 1 करोड़ 12 लाख की लागत से बनाई सड़क सालभर भी नहीं चल पायी। आलम ये है कि करीब 4 किलोमीटर सड़क में जगह-जगह रोड़ी उखड़ गई है। सड़क पर दो-तीन बार पैच वर्क भी किया गया। बार-बार उखड़ रही सड़क से पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का माथा भी ठनक गया है। विभाग ने काम पूरा न होने पर ठेकेदार की पेमेंट रोक ली है।
गांव डिकाडला व आसपास गांव के ग्रामीणों ने बताया कि डिकाडला से गांव पट्टीकल्याणा की दूरी करीब 4 किलोमीटर के आसपास है। पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने का काम शुरू किया गया था। आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर लीपापोती की गई जिस कारण सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही जगह-जगह से उखड़ने लगी। रोड़ी उखड़ने से वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है।
इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ शैलेन्द्र भाटिया ने बताया कि वर्ष 2008-10 में मार्केटिंग बोर्ड की द्वारा सड़क का निर्माण किया गया था। इसके बाद सड़क की हालत खस्ताहाल हो गई पिछले साल सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि डिकाडला से गांव पट्टीकल्याणा की सड़क बनाने के लिए करीब 1.12 करोड़ का ठेका छोड़ा गया था। सड़क बनने के बाद बार-बार उखड़ने और तीसरी बार पैच वर्क का मामला संज्ञान में आया है, जिस पर संज्ञान लेते हुए काम पूरा न होने पर ठेकेदार की पेमेंट रोक दी है।