For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रूस में नदी में डूबे चार भारतीय मेडिकल छात्र, दो की मौत

07:11 AM Jun 08, 2024 IST
रूस में नदी में डूबे चार भारतीय मेडिकल छात्र  दो की मौत
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 जून (एजेंसी)
रूस के वेलिकी नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल शिक्षा प्राप्त कर रहे चार भारतीय छात्र वोल्खोव नदी में डूब गए।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि एक भारतीय छात्रा को डूबने से बचा लिया गया और उसका अभी उपचार किया जा रहा है। स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने अब तक वोल्खोव नदी से दो शव बरामद किए हैं। महाराष्ट्र निवासी हर्षल अनंतराव देसाले, जीशान अशपाक पिंजरी, जिया फिरोज पिंजरी और मलिक गुलामगौस मोहम्मद याकूब वेलिकी नोवगोरोद शहर में यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे। वहीं, निशा भूपेश सोनावणे नामक छात्रा को बचा लिया गया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय वाणिज्य दूतावास विश्वविद्यालय और स्थानीय प्राधिकारियों के संपर्क में है तथा हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने अब तक वोल्खोव नदी से दो शव बरामद किए हैं। हम मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’ इसने कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास महाराष्ट्र के जलगांव में परिवारों और जिला प्रशासन के साथ संपर्क में है। इसने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘शोकसंतप्त परिवारों से संपर्क किया गया है और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।’

वीडियो कॉल के दौरान काश मान लेता घरवालों की बात
जलगांव : पिंजरी परिवार गहरे सदमे में है जिसके दो बच्चे जीशान पिंजरी और जिया फिरोज पिंजरी रूस में वोल्खोव नदी में दो अन्य भारतीय छात्रों के साथ डूब गए। जीशान नदी में डूबने से पहले अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। दोनों भाई बहन जीशान और जिया वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। हृदय विदारक घटना वीडियो में कैद हो गई क्योंकि घटना के समय जिशान अपने परिवार के साथ वीडियो कॉल पर था, परिवार ने दोनों को लहर में बहते हुए देखा। बताया गया कि उसके पिता और अन्य परिजन जीशान और अन्य छात्रों से बार-बार नदी से बाहर निकलने को कह रहे थे तभी एक जोरदार लहर आई और वे गहरे पानी में चले गए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×