कम्युनिटी सेंटर में शराब पीते पकड़े चार कर्मचारी, सेवाएं समाप्त
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 जुलाई (हप्र)
नगर निगम चंडीगढ़ के आयुक्त अमित कुमार ने धनास स्थित सामुदायिक केंद्र परिसर में चार आउटसोर्स नगर निगम कर्मचारियों को शराब पीते पकड़े जाने पर तत्काल और सख्त कार्रवाई करते हुए चार कर्मचारियों की सेवाएं तुरंत समाप्त करने के आदेश दिए। चार कर्मचारियों में शक्ति और गुरजीत बागवानी शाखा, सेक्टर 16 शांति कुंज, रॉबिन और अजय कुमार, नगर निगम चंडीगढ़ की भवन एवं सड़क शाखा की रोड सब डिवीजन-4 शामिल हैं। सभी आउटसोर्स कर्मचारी सामुदायिक केंद्र भवन स्थित कार्यालय के अंदर शराब पीते पाए गए। इसे गंभीरता से लेते हुए, आयुक्त ने इन चार कर्मचारियों की सेवाएँ तुरंत समाप्त करने के आदेश दिए। साथ ही धनास सामुदायिक केंद्र और उससे जुड़ी सभी नगर निगम संपत्ति के रखरखाव और देखभाल के लिए जिम्मेदार भवन एवं सड़क विंग के संबंधित कनिष्ठ अभियंता (जेई) को कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक आयुक्त कार्यालय में लिखित जवाब के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया।