मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

माताओं के लिए स्कूल में चार दिवसीय ट्रांसफर्मेशन प्रोग्राम शुरू

07:43 AM Jun 04, 2024 IST
रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित माताएं। -हप्र

रेवाड़ी, 3 जून (हप्र)
बच्चों के विकास में मां की अहम भूमिका को लेकर सोमवार को राज इंटरनेशनल स्कूल में माताओं के लिए चार दिवसीय ट्रांसफर्मेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रेडिशनल मदर को स्मार्ट मदर में परिवर्तित करना है। क्योंकि बच्चों के बहुमुखी विकास में मां की विशेष भूमिका होती है। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक नवीन सैनी ने उपस्थित माताओं के सामने अपने विचार प्रस्तुत कर की। कार्यक्रम के दौरान मदर्स हेल्थ, कैलीग्राफी प्रेक्टिस, नॉलेज ऑफ टूल्स एंड टेक्नोलॉजी, कम्युनिकेशन स्किल, रोल ऑफ मदर इन चाइल्ड डेवलपमेंट, टाइम मैनेजमेंट और हेल्दी ईटिंग एंड रुटीन आदि विषयों से अवगत करवाया जाएगा। प्रोग्राम में माताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सभी माताओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रोग्राम समय-समय पर करते रहना चाहिए ताकि उनको कुछ नया सीखने को मिलता रहे।

Advertisement

Advertisement