योगाश्रम धाम में चार दिवसीय महोत्सव शुरू
भिवानी (हप्र)
छोटी काशी स्थित योगाश्रम धाम में सद्गुरुदेव के आशीर्वाद से शनिवार से चतुर्दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया गया। यह 14 जनवरी तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में रोजाना हवन एवं सत्संग का आयोजन स्वामी कृष्णानंद सरस्वती महाराज के सान्निध्य में किया जा रहा है। स्वामी ब्रह्मचेतन वृंदावन वाले सत्संग में कथा का वाचन करेंगे। चार दिवसीस महोत्सव के समापन पर 14 जनवरी को जागरण एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। सत्संग में प्रवचन देते हुए स्वामी ब्रह्मचेतन वृंदावन वाले ने कहा कि सत्संग और प्रवचन कार्यक्रम जीवन में सच्चे मार्गदर्शन, मानसिक शांति और आत्मिक आनंद का स्त्रोत हैं। ये व्यक्ति को ना केवल धार्मिक रूप से बल्कि व्यावहारिक और नैतिक रूप से भी उन्नति के मार्ग पर ले जाते हैं। ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना मन, वचन, और कर्म को शुद्ध करता है और जीवन को सार्थक बनाता है।