For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

इस्राइल-हमास के बीच चार दिन का युद्ध विराम

06:39 AM Nov 23, 2023 IST
इस्राइल हमास के बीच चार दिन का युद्ध विराम
Advertisement

यरुशलम, 22 नवंबर (एजेंसी)
इस्राइल और हमास बुधवार को चार दिन के अस्थायी युद्ध विराम पर सहमत हो गए। इससे 150 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले गाजा में चरमपंथी समूह द्वारा बंधक बनाए गए 50 लोगों की रिहाई होगी। साथ ही क्षेत्र में मानवीय सहायता आपूर्ति की अनुमति मिलेगी। समझौता लागू होने पर यह पहली बड़ी कूटनीतिक जीत होगी और सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमास के हमले के बाद से शुरू हुए युद्ध में विराम लगेगा।
तेल अवीव में करीब छह घंटे चली बैठक बुधवार सुबह खत्म हुई। बैठक के बाद इस्राइल कैबिनेट ने कतर, मिस्र और अमेरिका की मध्यस्थता वाले समझौते को तीन के मुकाबले 35 वोट से मंजूरी दी। धुर दक्षिणपंथी ओत्जमा येहुदित पार्टी के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर सहित पार्टी के मंत्रियों ने इसके खिलाफ वोट किया। कैबिनेट की बैठक से पहले युद्ध कैबिनेट और सुरक्षा कैबिनेट की बैठक हुई। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि गाजा में बंधक बनाई गईं 50 महिलाओं और बच्चों को चार दिनों में रिहा किया जाएगा, इस दौरान युद्ध विराम रहेगा। बयान में कहा गया है कि हर 10 अतिरिक्त बंधकों की रिहाई पर युद्ध विराम बढ़ाया जाएगा। 24 घंटे तक समझौते को लागू नहीं किया जा सकता है क्योंकि इस्राइल का कानून जनता को किसी समझौते के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की अनुमति देता है।

युद्ध अभी जारी रहेगा : नेतन्याहू

उधर, नेतन्याहू ने कैबिनेट बैठक से पहले कहा कि हमास को खत्म करने, सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और इस्राइल की सुरक्षा को गाजा से कोई खतरा नहीं होने की पुष्टि समेत सारे लक्ष्य हासिल होने तक युद्ध जारी रहेगा। नेतन्याहू ने कहा, ‘हमारे सामने मुश्किल लेकिन सही फैसला है। जब तक हर व्यक्ति देश नहीं लौटता, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। युद्ध के कई चरण हैं और बंधकों की वापसी भी चरणबद्ध होगी। रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, ‘दबाव के बिना बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना संभव नहीं था।’ नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम के दौरान खुफिया प्रयास जारी रहेंगे जिससे सेना को अगले चरण की लड़ाई के लिए तैयार होने का अवसर मिलेगा। फोटो -प्रेट्र

Advertisement

कतर के शेख और  मिस्र के राष्ट्रपति का  शुक्रिया : बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान में कहा, ‘मैं कतर के शेख तमिम बिन हमद अल-थानी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी के अहम नेतृत्व की भागीदारी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी सरकार की उस प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं जिन्होंने इस समझौते को लागू करने और गाजा में निर्दोष फलस्तीनी परिवारों की पीड़ा को कम करने के लिए अतिरिक्त मानवीय सहायता के प्रावधान सुनिश्चित करने के वास्ते एक विस्तारित विराम का समर्थन किया।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×