मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गुजविप्रौवि में चार बीटैक कोर्स हिंदी में, काउंसलिंग 4 व 5 को

10:43 AM Sep 01, 2024 IST

हिसार, 31 अगस्त (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में चार बीटेक कोर्सों में हिंदी माध्यम से पढ़ने की सुविधा भी रहेगी। इसके लिए इन चारों कोर्सों में 30-30 सीटें अलग से निर्धारित की गई हैं। इन कोर्सों में दाखिले के लिए 4 व 5 सितंबर को विश्वविद्यालय में ओपन काउंसलिंग होगी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग तथा बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग के कोर्सों को हिंदी माध्यम से भी पढ़ा जा सकेगा। खास बात यह है कि इन कोर्सों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों ही माध्यम से पढ़ाया जाएगा। इन विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल भी अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के साथ ही प्रयोगशालाओं में होंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा के समय हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यमों से प्रश्न पत्र में प्रश्न दिए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement