हनी ट्रैप में फंसाकर ठगने वाले 4 गिरफ्तार, एक महिला और ‘पत्रकार’ भी शामिल
संगरूर, 2 दिसंबर (निस)
भोले-भाले लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर पैसे ठगने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इन में एक महिला और कथित पत्रकार भी शामिल है। इस गिरोह को पातड़ां पुलिस ने काबू किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोमा कौर उर्फ सोनिया निवासी गांव नूरपुरा चन्नो (संगरूर), कुलवंत सिंह उर्फ कंता, मलकीत सिंह निवासी गांव नवांगांव (संगरूर) और सतनाम सिंह निवासी ढाबी गुजरा (पटियाला) के तौर पर हुई है। इनके खिलाफ संगरूर के खनौरी के रहने वाले बलजिंदर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था। डीएसपी इंद्रपाल सिंह चौहान ने बताया कि कहा कि केस दर्ज करने के बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी सतनाम सिंह अपने को एक पंजाबी समाचार पत्र का पत्रकार बताता है। उसकी मदद से कुलवंत सिंह ने हनी ट्रैप में बलजिंदर को फंसाया। पुलिस के अनुसार बलजिंदर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि कुलवंत सिंह की भांजी हाल ही में हुए सरपंच के चुनाव में उम्मीदवार थी। हार का कारण बलजिंदर को मानते हुए रंजिश में उन्हें सोमा के हनी ट्रैप में फंसाने के बाद एक लाख रुपए मांगे। पुलिस के अनुसार इसके बाद सतनाम ने फोन करते हुए रेप की खबरें छापने की धमकी दी और 90 हजार रुपए मांगे। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।