सामूहिक दुष्कर्म के चारों आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 26 जून (हप्र)
खरखौदा के गांव में किराए पर रहने वाली असम की महिला को शराब पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अारोपियों ने महिला को काम दिलाने के बहाने स्कूल में ले जाकर दुष्कर्म किया था।
मूलरूप से असम की रहने वाली महिला ने खरखौदा थाना पुलिस को बताया था कि वह अपने पति के साथ खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव में किराए पर रहती है। महिला ने बताया था कि वह काम की तलाश कर रही थी। गांव का रमेश उसे नौकरी दिलवाने की बात कहते हुए फैक्टरी के पास बने एक स्कूल में ले गया। आरोपी ने वहां जाने के बाद उसे जबरदस्ती शराब पिला दी। इसी दौरान उसके तीन साथी नजीम, गुलजार व सुजीत भी वहां पर आ गए। महिला का आरोप था कि उसे फिर से जबरन शराब पिलाई गई और उसके बाद चारों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी नरेश कुमार की टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत मिली थी। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
– इंस्पेक्टर सुनील कुमार, थाना प्रभारी, खरखौदा