युवक की हत्या में महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 जुलाई (हप्र)
झामपुर-मलोया बैरियर के पास एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक 35 वर्षीय महिला (ई-रिक्शा चालक) और तीन नाबालिग शामिल हैं। दो नाबालिग आरोपी झामपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक डड्डूमाजरा कॉलोनी का निवासी है। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को जुवेनाइल अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया। वहीं, आरोपी महिला को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेज दिया गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू और एक ई-रिक्शा बरामद कर लिया है।
रमन मर्डर मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
रामदरबार में रमन चड्ढा मर्डर मामले में थाना 31 पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। आरोपियों की पहचान रवि, अरुण और रोशन के रूप में हुई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना 31 प्रभारी राजीव कुमार की अगुआई में टीम ने शहर के जगह-जगह पर छापेमारी की। तीनों आरोपी अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किए गए।