मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मौड मंडी हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार

07:38 AM Jul 15, 2024 IST

विकास कौशल/निस
बठिंडा, 14 जुलाई
बठिंडा जिले में बीती 7 जुलाई को हुए मौड़ मंडी हत्याकांड में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौड़ मंडी में ट्रक यूनियन के पास तलवारों व गंडासों से बुरी तरह से ट्रक ड्राइवर जसपाल सिंह उर्फ अठन्नी की हत्या करदी थी। गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता महिला भी शामिल है जबकि इस मामले में 2 आरोपी अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। राजेश शरमन डीएसपी बठिंडा, राहुल भारद्वाज उप कप्तान मौड़ मंडी और सीआईए स्टाफ बठिंडा की टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थीं। 7 जुलाई को शाम करीब 7 बजे मौड़ मंडी ट्रक यूनियन के पास जसपाल सिंह उर्फ अठन्नी पुत्र बघार सिंह निवासी मौड़ कलां को सरेआम सड़क पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद हरप्रीत सिंह निवासी संदोहा, जसप्रीत सिंह उर्फ जस निवासी पीरकोट, बलवीर कौर पत्नी सुखचंद सिंह निवासी मौड कलां, हरजीत सिंह उर्फ अंकी निवासी लाहिड़ी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
एसएसपी बठिंडा दीपक पारीक ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बठिंडा-बरनाला नेशनल हाईवे से आरोपी हरप्रीत सिंह निवासी संदोहा, जसप्रीत सिंह उर्फ जस निवासी पीरकोट को बठिंडा बरनाला हाईवे से गिरफ्तार किया गया। घटना के दौरान इस्तेमाल की गई हरजीत सिंह निवासी लहरी की होंडा कार जब्त की गई है, जो घटना के वक्त आरोपियों के साथ था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement