मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोवा में अस्तित्वहीन विला की ऑनलाइन बुकिंग के जरिए सैकड़ों पर्यटकों से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार

06:11 AM Jan 21, 2025 IST

पणजी, 20 जनवरी (एजेंसी)
गोवा में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए फर्जी तरीके से अस्तित्वहीन विला बुक करके सैकड़ों पर्यटकों को ठगने के आरोप में सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी हैदराबाद में किराए के घर से काम करते थे और 2022 से पर्यटकों को ठग रहे थे। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने कहा कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर का निवासी सौरभ दुसेजा और हैदराबाद के रहने वाले सैयद अली मुख्तार, मोहम्मद फिरोज व मोहम्मद अजहरुद्दीन सैफ करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल थे। कौशल ने कहा कि यह घोटाला चंडीगढ़ के एक निवासी की शिकायत के बाद सामने आया, जिसे ऑनलाइन विला बुक करने का प्रयास करते समय 20,000 रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। स्थान पर पहुंचने पर, उन्होंने पाया कि विला अस्तित्व में नहीं था। उन्होंने कहा, “हैदराबाद में किराए के कमरे से काम करते हुए, आरोपी अपने शिकारों को विश्वास दिलाने के लिए महिला टेलीफोन ऑपरेटरों का उपयोग करते थे।” कौशल ने कहा कि गिरोह ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म पर खामियों का फायदा उठाकर पर्यटकों को ठगता है। उन्होंने कहा, ‘आरोपी अस्तित्वहीन संपत्तियों को बुक करके पर्यटकों को ठगते थे और कई बैंक खातों के माध्यम से अग्रिम भुगतान एकत्र करते थे।’ एसपी ने कहा कि गोवा पुलिस को हाल ही में पर्यटकों को निशाना बनाने वाले ऑनलाइन धोखेबाजों के बारे में कई शिकायतें मिली हैं। शुरुआती जांच के अनुसार, 500 से अधिक लोग घोटाले के शिकार हुए हैं।

Advertisement

Advertisement