For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सत्संग भवन की रखी आधारशिला, लाइब्रेरी, शिक्षा सदन का किया उद्घाटन

03:36 PM Jun 11, 2023 IST
सत्संग भवन की रखी आधारशिला  लाइब्रेरी  शिक्षा सदन का किया उद्घाटन
Advertisement
Advertisement

सोनीपत, 10 जून (हप्र)

पुरातत्व एवं संग्रहालय, श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने शनिवार को संत शिरोमणि कबीर जयंती के उपलक्ष्य में कबीर नगर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सत्संग हॉल की आधारशिला रखी और लाइब्रेरी एवं शिक्षा सदन का उद्घाटन किया। उन्होंने कबीर समाज कल्याण समिति को 11 लाख रूपये देने की घोषणा भी की।

Advertisement

राज्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संत कबीर की शिक्षाएं व आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं, जिनका अनुकरण करना चाहिए।

संत कबीर सरीखे व्यक्तित्व हजारों वर्षों में एक बार धरती पर जन्म लेते हैं, जिनका संपूर्ण जीवन मानव व मानवता के कल्याण को समर्पित रहता है। संत कबीर ने अंधविश्वास के खिलाफ अलख जगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मूर्ति पूजा तथा व्यर्थ के पाखंडवाद का सदैव विरोध किया।

इस मौके पर हरियाणा सरकार में चेयरमैन सुमित राणा, पूर्व विधायक एवं जजपा एससी सैल अध्यक्ष रमेश खटक, जजपा जिलाध्यक्ष राजसिंह दहिया, सतगुरू कबीर समाज कल्याण समिति के प्रधान बालमुकंद, महासचिव ईश्वर इंदौरा, उप-प्रधान राम निवास, फते सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement