For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महर्षि वाल्मीकि भवन की रखी आधारशिला

07:55 AM May 27, 2025 IST
महर्षि वाल्मीकि भवन की रखी आधारशिला
गन्नौर के गांव शाहपुर तगा में सोमवार को महर्षि वाल्मीकि भवन की आधारशिला रखते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत) (हप्र) :

Advertisement

हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने शाहपुर तगा गांव में विधिवत ढंग से महर्षि वाल्मीकि भवन की आधारशिला रखी। कार्यक्रम महर्षि वाल्मीकि भवन कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया। भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री कोष से 5 लाख रुपये की राशि पहले ही समिति को दी जा चुकी है। विधायक ने कहा कि भवन से समाज को धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के लिए स्थान मिलेगा। समिति की मांग पर मुख्यमंत्री कोष से राशि दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विकास कार्यों की गति और तेज की जाएगी। समिति अध्यक्ष मुकेश सौदा ने बताया कि बागवानी मंडी के लिए जमीन अधिग्रहण में मंदिर की जगह मंडी क्षेत्र में चली गई थी। इससे समाज को परेशानी हो रही थी। विधायक कादियान के प्रयासों से मंदिर की जगह का तबादला कर करीब 6 मरले जमीन दी गई है। वहां मंदिर निर्माण कार्य जारी है। इस मौके पर अशोक कुमार, संजय कुमार, श्रीप्रकाश, बॉबी, भगत सिंह, जयबीर, अनिल कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement