For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुनाम में नवनिर्मित 400 मीटर लंबे एथलेटिक्स ट्रैक का शिलान्यास

09:24 AM Sep 09, 2024 IST
सुनाम में नवनिर्मित 400 मीटर लंबे एथलेटिक्स ट्रैक का शिलान्यास
सुनाम के एसयूएस कालेज में ट्रैक का शिलान्यास करते हुए केबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा। -निस

संगरूर, 8 सितंबर (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज सरकारी शहीद उधम सिंह कॉलेज सुनाम में नवनिर्मित 400 मीटर लंबे ट्रैक का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों की सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी कॉलेजों में भी खिलाड़ियों को निखारने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और इसी कड़ी के तहत उन्होंने शहीद उधम सिंह कॉलेज में 400 मीटर लंबे सिंडर ट्रैक का शिलान्यास किया है। इसे तैयार करने में करीब 68 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से अगले पांच माह में इस ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा कर महाविद्यालय के खिलाड़ियों को अभ्यास एवं तकनीकी खेल प्रशिक्षण हेतु समर्पित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रैक के बीच फुटबॉल ग्राउंड भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा इस कॉलेज में बुनियादी ढांचे को लगातार मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और यह सिंडर ट्रैक भी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस मौके पर सुखविंदर सिंह प्रिंसिपल एसयूएस कॉलेज, मनप्रीत बांसल, पंकज डोगरा अध्यक्ष ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन, आशा बजाज, साहिब सिंह ब्लॉक अध्यक्ष आदि भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement