For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएनजी/बाॅयोगैस प्लांट की रखी आधारशिला

12:55 PM Aug 24, 2021 IST
सीएनजी बाॅयोगैस प्लांट की रखी आधारशिला
Advertisement

बाबैन, 23 अगस्त (निस)

Advertisement

जैविक ईंधन बाॅयोगैस व वाहनों में सीएनजी/बीसीजी गैसों के इस्तेमाल से जहां देश के लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल व एलपीजी गैस से मुक्ति मिलेगी। प्रदेश में जैविक ईंधन बाॅयोगैस व वाहनों में उपयोग होने वाली वाली सीएनजी/बीसीजी गैसों के उत्पादन करने के संयंत्र लगने से प्रदेश के हजारों युवाओं व महिलाओं के लिए स्थाई रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इन प्लांटों के लगने से देश को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी, जिससे लोग अनेक प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहेंगे। उपरोक्त शब्द हरेडा विभाग के प्रोजेक्ट ऑफिसर बलवान सिंह गोलन ने देश की अग्रणी सीएनजी/ बायोगैस प्लांट निर्माण करने वाली कंपनी आरजीएम फ्यूचर विजन-21 प्रालि व एमएमएम-7 के संयुक्त तत्वावधान में गांव गुहन में लगने वाले सीएनजी व बायोगैस तथा जैविक खाद प्लांट की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरजीएम प्रमुख रोशन लाल रंगा ने की। इस अवसर पर आईआईटी दिल्ली व जीओन इंजीनियरिंग प्रालि के मैकेनिकल इंजीनियर राजू गुप्ता ने कहा कि यह प्लांट देश का सबसे बड़ा प्लांट होगा। देश के सभी राज्यों गुजरात, यूपी, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड से क्रिप्टों एमएमएम-7 से जुड़े सैकड़ों लोगों व महिलाओं ने गांव गुहन के इस आधारशिला कार्यक्रम में शिरकत की और प्लांट का बारीकी से अवलोकन किया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement