इंडस स्कूल में मनाया स्थापना दिवस
कैथल, 15 दिसंबर (हप्र)
इंडस पब्लिक स्कूल में स्थापना दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सप्ताह भर से ही विद्यालय में भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियां हैंड पेंटिंग एक्टिविटी, पेपर फ्लावर मेकिंग एक्टिविटी, स्लोगन लेखन, स्केचिंग, निबंध लेखन, कविता गायन, भाषण, नृत्य आयोजित की जा रही थी। इसी लड़ी में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का समापन भी हुआ जिसमें कक्षा दूसरी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न दौड़ प्रतियोगिता- हॉपिंग रेस, स्प्रिंट रेस, अंब्रेला रेस, 3 लेग रेस, पोट रेस, हर्डल रेस के साथ-साथ बॉक्सिंग तथा कराटे जैसी गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फर्स्ट, सेकंड और थर्ड स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या तनु पूनिया ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं बल्कि टीम भावना और अनुशासन सीखने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डायरेक्टर अभिषेक सहारण ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।