For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंच ने मनाई अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशती जयंती, 92 ने किया रक्तदान

08:19 AM Mar 10, 2025 IST
मंच ने मनाई अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशती जयंती  92 ने किया रक्तदान
Advertisement

हांसी, 9 मार्च (निस)
सामाजिक संस्था लोकहित मंच द्वारा पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशती जन्म जयंती के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मंगलम ब्लड बैंक, बस स्टैंड के सामने आयोजित हुआ, जिसमें 92 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाजसेवा में योगदान दिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हांसी जिला के सह-जिला संघ चालक कृष्ण यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, सामाजिक समरसता गतिविधि के जिला संयोजक प्रदीप शास्त्री एवं लायंस क्लब के प्रधान दीपक मित्तल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष धर्मवीर रतेरिया ने की।
शिविर का शुभारंभ भारत माता एवं लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि कृष्ण यादव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता।
इस अवसर पर हरियाणा टैक्स ट्रिब्यूनल के सदस्य सचिव जैन, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश कुमार, संघ के सह जिला कार्यवाह बलजीत सिंह, नगर कार्यवाह दिनेश कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण बंसल, समाजसेवी नवीन कौशिक, विजेंद्र जांगड़ा, शिवचरण सैनी, एस.आई. जगमोहन यादव समेत अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

रक्तदाताओं में उत्साह

शिविर में 76वीं बार रक्तदान कर नरेंद्र भयाणा भाईजी वाले ने मिसाल पेश की। समाजसेवी मिथुन बंसल ने पत्नी नीतू बंसल के साथ, पराग भुटानी ने बहन सिमरन के साथ, हरिकृष्ण मक्कड़ ने सुत्र पूर्व मक्कड़ के साथ, तीन सगे भाई—हेमंत वर्मा, दुष्यंत वर्मा, राहुल सोनी एवं हैप्पी मित्तल-अमित मित्तल ने भी रक्तदान कर कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement