For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जूतों पर क़िस्मत

07:57 AM Sep 29, 2024 IST
जूतों पर क़िस्मत
Advertisement

हरे प्रकाश उपाध्याय

Advertisement

उमर चौदह की भी नहीं है
पर देखो बातें करता कितनी बड़ी-बड़ी है
कह रहा, साहब करा लीजिए बूट पॉलिश
कहां भागे जा रहे
ज़िंदगी लंबी है, ऐसी क्या हड़बड़ी है
इन जूतों को भी देखिए,
कितनी धूल पड़ी है

इतने प्यार से मनुहार से बोला कि रुक गया
न जाने उसकी आंखों में क्या था, झुक गया

Advertisement

कहा आपके जूतों पर क़िस्मत हमारी
आप समझते तो होंगे ही हमारी लाचारी
आपके जूतों के सहारे ही
कटती है ज़िंदगी हमारी

मारकर पॉलिश जूते नये बना दिये
चमक में चेहरे दिखा दिये
बोला साहब दस रुपये दीजिए
बोहनी भी नहीं हुई है, टूटे ही दीजिए

जबकि दिन के बारह बजने लगे थे
सूरज दादा सिर पर टहलने लगे थे
कौन बेरहम जो इसका भाग्य
ऐसे लिखने लगे थे

कहने लगा सुबह से कुछ खाया नहीं है
आया है कमाने सुबह से,
घर में बताया नहीं है
दोपहर तक कुछ भी तो कमाया नहीं है
कल जो कुछ कमाया, बचाया नहीं है

कल एक साहब ने मारा था
पता नहीं क्या गलती थी मेरी
लगता है, कहीं और का गुस्सा उतारा था
जाने दीजिए, यही भाग हमारा था

चलते-चलते बोला, साहब फिर आइएगा
कोई काम हो मेरे लायक तो बताइएगा!

Advertisement
Advertisement