For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

फोर्टिस हैल्थकेयर का पहली तिमाही का लाभ 69 फीसदी घटा!

07:21 PM Aug 06, 2022 IST
फोर्टिस हैल्थकेयर का पहली तिमाही का लाभ 69 फीसदी घटा
Advertisement

नयी दिल्ली, 6 अगस्त (भाषा)

फोर्टिस हैल्थकेयर का जून में खत्म पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 69 फीसदी घटकर 134 करोड़ रुपये रहा है। अप्रैल-जून 2021-22 में फोर्टिस को 431 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था जिसमें 306 करोड़ रुपये का असाधारण लाभ शामिल है। फोर्टिस हैल्थकेयर ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी को 1,488 करोड़ रुपये का राजस्व मिला जो एक साल पहले समान अवधि में 1,410 करोड़ रुपये था। कंपनी के चेयरमैन रवि राजगोपाल ने कहा कि बिस्तरों की संख्या, चिकित्सा कार्यक्रमों के विस्तार के मामले में कंपनी कारोबार को लगातार मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले चरण की वृद्धि के लिए आने वाले वर्षों में एफएमआरआई, मोहाली, शालीमार बाग, बीजी रोड और नोएडा स्थित संस्थानों में करीब 1,500 बिस्तर जोड़े जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×