पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा बोले
पंचकूला, 5 जुलाई (हप्र)
जिले के मोरनी खंड से समाजसेवी व शिवालिक डेवेलपमेंट बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉ. हरमेश ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा से मुलाकात कर उन्हें मोरनी क्षेत्र की समस्याओं और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से अवगत करवाया। साथ ही मोरनी क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की गई। मोरनी से समाजसेवी डॉक्टर हरमेश ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा को उनके पुत्र कार्तिकेय शर्मा के राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई दी। डॉ. हरमेश ने विनोद शर्मा से मोरनी क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए बड़ा अस्पताल खुलवाने, सैलानियों तथा लोगों की सुविधा के लिए पेट्रोल पंप लगवाने तथा मोरनी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मोरनी क्षेत्र में कोई इको फ्रेंडली उद्योग लगवाने की मांग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि यहां के लोगों की जो प्रमुख समस्याएं हैं उन्हें हल करवाने का प्रयत्न किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मोरनी क्षेत्र के लोगों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए गांव-गांव में मेडिकल शिविर लगाए जाएंगे।
फोटो कैप्शन:-पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा से मोरनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा करते मोरनी से समाजसेवी डॉक्टर हरमेश। हप्र