पूर्व ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को 21 तक राहत
05:00 AM Apr 16, 2025 IST
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (एजेंसी)
Advertisement
पूर्व आईएएस ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर को गिरफ्तारी से दी गयी सुरक्षा सुप्रीम कोर्ट ने 21 अप्रैल तक बढ़ा दी है। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने मंगलवार को खेडकर के वकील की दलीलों पर गौर किया कि दिल्ली सरकार की प्रतिक्रिया पर उनका जवाब दाखिल कर दिया गया है, लेकिन यह रिकॉर्ड पर नहीं आया है।
खेडकर पर सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी एवं गलत तरीके से ओबीसी और दिव्यांग श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ उठाने का आरोप है। पिछली सुनवाई के दौरान 8 मार्च को दिल्ली सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा था कि यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र तैयार करने के कथित घोटाले में शामिल बिचौलियों की पहचान करने के लिए खेडकर से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है।
Advertisement
Advertisement