पूर्व छात्रा ने बनाया अपना बैंड, खानपुर में दी शानदार प्रस्तुति
गोहाना (सोनीपत), 12 अक्तूबर (हप्र)
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में तीन दिवसीय लोक रंग उत्सव के समापन विवि. की छात्रा रही विजुल चौधरी की अगुवाई में देहरादून के वोमिनिया बैंड ने शानदार प्रस्तुति से समा बांध दिया। विजुल ने अपनी कला को अपना व्यवसाय बना लिया। उन्होंने छात्राओं को विजुल से प्रेरणा लेने की बात कही। समापन पर भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. राजीव महेंद्रू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि की कुलपति प्रो सुदेश ने की। डॉ. महेंद्रू ने कहा कि जिंदगी में रौनक कभी फीकी नहीं होनी चाहिए। आज इस कार्यक्रम को देख कर अपने कॉलेज के दिन याद आ गए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बहुत से अनचाहे रोगों का इलाज है। कुलपति प्रो. सुदेश ने अपने संदेश में कहा कि वोमिनिया बैंड की प्रमुख विजुल चौधरी ने अपनी कला को अपना व्यवसाय बना लिया। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वे विजुल से प्रेरणा लेकर अपनी कला को आगे बढ़ाएं।