‘पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी हो, जूनियर कोच को मिले सुरक्षा’
रोहतक, 30 जुलाई (हप्र)
जनवादी महिला समिति की ज़िला सचिव अनीता सांपला, ज़िला कोषाध्यक्ष राजकुमारी दहिया ने कहा कि पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में चंडीगढ़ की जिला अदालत द्वारा आरोप तय करना स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने मांग की कि पूर्व मंत्री संदीप सिंह की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और जूनियर कोच को सुरक्षा दी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को संदीप सिंह को क्लीन चिट देने के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और नैतिकता के आधार पर अपने तमाम पदों का त्याग करना चाहिए। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि यौन हिंसा पीड़िता जूनियर कोच उनके परिवार व उनको न्याय दिलवाने के लिए आन्दोलन करने वालों को न्याय की लड़ाई यहां तक लाने के लिए बहुत कुछ झेलना पड़ा है। संदीप सिंह अपने पद व दबदबे के बल पर पीड़िता को मानसिक व शारीरिक तौर पर लगातार प्रताड़ित करता रहा है। भाजपा सरकार पीड़िता को न्याय पाने में मददगार बनने की बजाए आरोपी को बचाने में जुटी रही। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आरोपी संदीप सिंह का बचाव करते हुए संदीप सिंह पर कार्रवाई नहीं की। खट्टर को अपने इस आचरण के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।