मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

26 को कारगिल दिवस धूमधाम से मनाएंगे पूर्व सैनिक

08:04 AM Jul 04, 2025 IST
जगजीत फौजी

कैथल, 3 जुलाई (हप्र)
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल की जुलाई मास की मासिक मीटिंग 6 जुलाई को प्रात: 9 बजे हनुमान वाटिका में होगी। बैठक में मासिक गतिविधियों के साथ-साथ 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए सभी पूर्व सैनिकों, सैनिक परिवारों से मिलकर मनाने का फैसला लिया जाएगा। एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि वे 26वां कारगिल दिवस हरियाणा शहीद स्मारक पार्क रोड कैथल में मनाने की योजना बना रहे हैं। इसमें कारगिल के योद्धाओं, पूर्व सैनिकों के पुत्र, पुत्री एवं पोते पोतियों को, जिन्होंने 10वीं व 12वीं में टॉप किया है और उन बच्चों जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि हासिल की है, उनको भी सम्मानित करेंगे। इस विजय दिवस पर उस पूर्व सैनिक के पुत्र को भी सम्मानित करने जा रहे हैं जिस ने अपनी कलाकृति के दम पर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। समारोह के मुख्य अतिथि का फैसला मीटिंग में या फिर 14 जुलाई को लिया जाएगा। इस दिन हमारे देश के स्वतन्त्रता के दिवानों के परिवारों के पहुंचने की भी संभावना है।
प्रधान ने इस बारे सभी पूर्व सैनिकों से अनुरोध किया है की मीटिंग में ज्यादा
से ज्यादा संख्या में पहुंचकर विचार विमर्श करके इस समारोह को सफल बना कर अपने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करें।

Advertisement

Advertisement