मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला सैन्य अधिकारियों पर टिप्पणी के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने जताया रोष

08:31 AM May 20, 2025 IST
भिवानी में सोमवार को रोष जताते पूर्व सैनिक। -हप्र

भिवानी, 19 मई (हप्र)
भारतीय सेना में अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी व वायु सेना विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर राजनीतिक दलों के कुछ नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ देशभर के पूर्व सैनिकों में भारी आक्रोश है। इसी कड़ी में सोमवार को वेटरन संगठन भिवानी के बैनर तले अनेक पूर्व सैनिकों ने स्थानीय नेहरू पार्क में एकत्रित होकर कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में भाजपा व समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ रोष जताया तथा दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व से मांग की कि ऐसे नेताओं की सदस्यता रद्द कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर वेटरन संगठन भिवानी के प्रधान सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने कहा कि देश की बेटियां जो सेना में सेवा देकर राष्ट्र का गौरव बढ़ा रही हैं, उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले बयान निंदनीय हैं और ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस अवसर पर कटार सिंह सांगवान, हवलदार रामनिवास, उपप्रधान रामकुमार सिप्पर, सूबेदार महिपाल सांगवान, महेंद्र मिताथल, धन सिंह, सूबेदार सतबीर सिंह श्योराण, हवलदार वजीर सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement