पूर्व सैनिक ने झांसी तक साइकिल पर की भाईचारा संदेश यात्रा
पानीपत (हप्र) : पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के तत्वावधान में पूर्व सैनिक रामनिवास कौशिक झांसी तक साइकिल पर सद्भावना एवं भाईचारा संदेश यात्रा पूरी करके सोमवार को वापस इसराना पहुंचा। रामनिवास कौशिक मीडियम रेजिमेंट से रिटायर्ड सैनिक है। कौशिक करीब 700 किलोमीटर का सफर तय करके झांसी में मनाये गए रेजिमेंट के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इसराना पहुंचने पर पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों, ग्रामीणों व परिजनों ने रामनिवास का स्वागत किया। पूर्व सैनिक रामनिवास कौशिक ने गांव में बाबा समेर दास के समाधि पर पूजा कर एवं गुरुद्वारा इसराना साहिब में मत्था टेक संत राजेंद्र सिंह खालसा से आशीर्वाद लिया। संत राजेंद्र सिंह ने उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया। रामनिवास कौशिक ने बताया कि इस यात्रा का मकसद लोगों को आपसी भाईचारा व सद्भावना का संदेश देना था। इस अवसर पर सरदार दलविंदर सिंह, जिला पार्षद डॉ जगबीर सिंह, पूर्व सैनिक संगठन से डॉ. सतबीर सहरावत, सूरजभान पलड़ी, राजरूप फौजी, जोगेंद्र पलड़ी, शिवकुमार मनाना, राजेश, राकेश, आशीष, शुभम व अमन मौजूद रहे।