मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पूर्व सरपंच की पत्नी ने डंडा मारकर की पति की हत्या

07:37 AM Aug 17, 2024 IST

नारनौंद, 16 अगस्त (निस)
हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के थुराना गांव में पूर्व सरपंच की पत्नी ने अपने पति से बेटे को बचाने के लिए उसके सिर पर कथित तौर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसके पति की मौत हो गई। नारनौंद थाना पुलिस ने सीए की पढ़ाई कर रही बेटी के बयान के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
गांव थुराना निवासी पूर्व सरपंच मृतक पूर्व सरपंच की लड़की साक्षी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह सीए का कोर्स कर रही है। हम चार बहनें व एक सबसे छोटा भाई गौरव है। वह सबसे बड़ी है। 15 अगस्त की रात करीब आठ बजे मेरे पिता 45 वर्षीय पूर्व सरपंच राममेहर शराब के नशे में घर पर आए और छोटे भाई 13 वर्षीय गौरव को बुरी तरह से पीटने लग गए। हम सब उसको छुडवाने लगे तो हमारे को भी डंडे मार कर पीटना शुरू कर दिया। हमने बचाव का हर प्रयास किया परन्तु मेरा पिता राममेहर नहीं माना और कहने लगा कि आज गौरव को नहीं छोड़ूंगा, उसे जान से मार दूंगा। तभी मेरी मां राजेश ने डंडा उठा कर मेरे पिता को डंडे मारे जो कि नशे की हालत में था। उसके बाद वह चारपाई पर गिर गया और काफी देर तक बड़बड़ाता रहा। कुछ समय के बाद शांत हो गया। कुछ देर बाद जब हमने उसको देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मामले की रात को सूचना मिली थी। पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक किसी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement