For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीबीपुर के पूर्व सरपंच गांवों को बनाएंगे क्वालिटी विलेज

10:24 AM Dec 13, 2023 IST
बीबीपुर के पूर्व सरपंच गांवों को बनाएंगे क्वालिटी विलेज
सुनील जागलान।
Advertisement

जींद, 12 दिसंबर (हप्र)
जींद के बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान को क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने एक्ज़िक्यूटिव मेंबर नियुक्त किया है। इसके बाद अब सुनील जागलान देश भर के सभी राज्यों में पंचायती राज में गुणवत्ता लाने के लिए काम करेंगे तथा इसे सशक्त करेंगे। क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने क्वालिटी विलेज तैयार करने के लिए सुनील जागलान के बीबीपुर मॉडल को एडॉप्ट भी किया हुआ था तथा पहले उन्हें देश भर में सरपंचों को ट्रेनिंग देने के रिसोर्स पर्सन के तौर पर मौक़ा दिया था। अब उन्हें सीधे एक्ज़िक्यूटिव मेंबर नियुक्त कर दिया है।
ग़ौरतलब है कि सुनील जागलान के ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण के मॉडल के कायल भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के अलावा विदेशी मीडिया भी रहा है। सुनील जागलान ने देश की पहली हाईटेक ग्राम पंचायत , पहली महिला हितैषी ग्राम पंचायत के अलावा ग्राम सचिवालय से लेकर ई ग्राम सभा का मॉडल भारत सरकार को दिया, जिसे अनेक राज्य सरकारों ने लागू किया।

Advertisement

जागलान ने ई ग्राम सभा का आइडिया इजाद किया

कोरोना काल में जब ग्राम पंचायतों के कार्य रूक गए थे, तो सुनील जागलान ई ग्राम सभा का आइडिया इजाद कर राज्य सरकार को दिया, जिसके बाद पूरे देश में यह मॉडल लागू किया गया था इसके अलावा इन्होंने देश को बेटी बचाओ अभियान, सेल्फ़ी विद डॉटर अभियान, बेटियों के नाम नेमप्लेट का अभियान और अभी हाल ही में लड़कियों की शादी की उम्र संवैधानिक तौर पर 21 साल करवाने के लिए लाडो पंचायत आयोजित कर एक नया विचार सरकार को दिया था। वह उतर प्रदेश में भी सरपंच एसोसिएशन मज़बूत बनाने और पंचायती राज को सशक्त करने के लिए कार्य कर चुके हैं। दिल्ली के स्कूलों में सुनील जागलान पर पाठ पढ़ाया जाता है ।

पूर्व राष्ट्रपति ने गोद लिया था गांव

जींद के बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान के बीबीपुर मॉडल ऑफ वूमेन एम्पॉवरमेंट एंड विलेज डेवलपमेंट को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने काफ़ी पंसद किया था और राष्ट्रपति भवन द्वारा गोद लिए गांवों में इसे लागू करने की ज़िम्मेदारी सुनील जागलान को दी गई थी । सुनील जागलान ने कहा कि यह बहुत सुखद है कि देश में क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने उन्हें देश में क्वॉलिटी विलेज बनाने के लिए मौका दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement