For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव लिसान के पूर्व सरपंच और नंबरदार उदयभान का निधन

10:34 AM Sep 02, 2024 IST
गांव लिसान के पूर्व सरपंच और नंबरदार उदयभान का निधन

मंडी अटेली, 1 सितंबर (निस)
अटेली मार्केट कमेटी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव यदुराज यादव के चाचा व गांव लिसान के पूर्व सरपंच एवं नंबरदार उदयभान का लंबी बीमारी के चलते शनिवार रात को निधन हो गया। उनकी उम्र 75 वर्ष थी, रेवाड़ी के निर्मला अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 1980 के दशक में गांव के सरपंच रहे।
उनके पिताजी धर्मपाल नंबरदार थे इसलिए 2006 में पिताजी के देहांत के बाद वे भी नंबरदार थे। उनकी गिनती कोसली विधानसभा में रामपुरा हाउस के निष्ठावान सिपाही के रूप में थी और वे अविवाहित थे और गांव के लोगों की मदद में सदैव तैयार रहते थे।
उनके सरपंच पद के कार्यकाल में गांव के बड़े जोहड़ की दीवार को पक्का करवाया गया, पेयजल की व्यवस्था की गई तथा अन्य कई विकास कार्य किए गए। वो सामाजिक, राजनीतिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे। उन्होंने परिवार को अपनी अंतिम इच्छा व्यक्त की और कहा कि उनके खाते में जमा एक लाख इक्यावन हजार रुपए की राशि को गांव के विकास कार्य में खर्च की जाए। वे अपने तीन भाइयों बड़े भाई रिटायर्ड हेडमास्टर आंनद स्वरूप तथा छोटे भाई राजेंद्र एवं रिटायर्ड उपनिरीक्षक सुखबीर सिंह के संयुक्त परिवार में रहते थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया जिसमें सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।
उनके निधन पर कोसली के पूर्व विधायक राव यादवेंद्र, राव इंद्रजीत के सचिव रवि यादव, गांव के सरपंच जयसिंह, पूर्व सरपंच संगीता, ओमप्रकाश, पंच जॉनी तथा ग्रामवासी रिटायर्ड हेडमास्टर सज्जन सिंह, दलबीर सिंह, पोस्ट मास्टर जगदेव, रिटायर्ड सूबेदार उदयसिंह, रिटायर्ड उपनिरीक्षक ईश्वर, रिटायर्ड हवलदार करतार सिंह, मास्टर राजकुमार, महीपाल आदि गणमान्य लोगों एवं समस्त ग्रामवासियों ने गहरा शोक प्रकट किया ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement