मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समालखा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर गिरफ्तार, मनी लांड्रिंग मामले में ED ने की कार्रवाई

09:02 AM May 05, 2025 IST
धर्म सिंह छौक्कर की फाइल फोटो।

विनोद लाहोट/निस, समालखा, 5 मई

Advertisement

Dharam Singh Choukkar arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समालखा से पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें दिल्ली स्थित एक होटल से दबिश देकर पकड़ा गया। यह मामला करीब 1500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

ईडी की यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही जांच का हिस्सा है। धर्म सिंह छौक्कर पर आरोप है कि उन्होंने अवैध रूप से अर्जित धन को विभिन्न माध्यमों से वैध बनाने की कोशिश की। इससे पहले ईडी उनके पुत्र सिकंदर छौक्कर को भी इसी मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

Advertisement

धर्म सिंह छौक्कर दो बार समालखा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी छौक्कर परिवार की कई संपत्तियों और कंपनियों की भी जांच कर रही है, जिनके जरिए कथित रूप से धन शोधन किया गया।

Advertisement
Tags :
Dharam Singh ChoukkarDharam Singh Choukkar arrestedharyana newsHindi NewsSamalkha Newsधर्म सिंह छौक्करधर्म सिंह छौक्कर गिरफ्तारसमालखा समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार