पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया
रेवाड़ी, 29 मई (हप्र)
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को बावल में उनके चित्र पर अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह सहरावत ने चौ. चरण सिंह के साथ बिताए पलों को याद कर संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि चौ. चरण सिंह गरीब व किसानों के सच्चे हितैषी व भ्रष्टाचार के विरोधी थे। उन्होंने कभी भी भ्रष्टाचारियों को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की।
यूनियन के प्रदेश महासचिव रामकिशन महलावत ने कहा कि 8 जून को रेवाड़ी के जाट सभागार में दक्षिण हरियाणा के जाट समाज को संगठित करने के लिए एकत्रित होंगे। इस मौके पर सभा के जिलाध्यक्ष अतर सिंह नेहरा, युद्धवीर सिंह फोगाट, प्रकाश कटारियां, भरत सिंह नंबरदार, भीमसिंह, महेन्द्र ककरावत, रणसिंह लौर आदि मौजूद थे।