मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे सिरसा, पूर्व राज्यपाल की पत्नी को दी श्रद्धांजलि

07:52 AM Nov 20, 2023 IST

सिरसा, 19 नवंबर (हप्र)
भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को स्थानीय रॉयल हवेली में उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल की धर्मपत्नी स्व. सुशीला देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रो. गणेशी लाल से मुलाकात की, साथ ही उन्होंने आमजन से भी भेंट की। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद ने पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल की धर्मपत्नी स्व. सुशीला देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रो. गणेशी लाल व उनके पुत्र मनीष सिंगला ने पूर्व राष्ट्रपति को शॉल व स्मृति चिन्ह भी भेंट कर सम्मानित भी किया।

Advertisement

Advertisement