For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दीक्षांत समारोह में पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति, बांटी डिग्रियां

07:48 AM Apr 27, 2024 IST
दीक्षांत समारोह में पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति  बांटी डिग्रियां
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 अप्रैल (हप्र)
लोगों के स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच एक बुनियादी मानव अधिकार है और हमारे देश ने न केवल अपने लोगों बल्कि हमारे पड़ोस और उससे आगे के देशों के मरीजों को भी अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में बहुत प्रगति की है।
आज के युग में सूचना प्रौद्योगिकी, रोबोटिक्स के बढ़ते उपयोग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उभरते अनुप्रयोगों के साथ चिकित्सा क्षेत्र बदल रहा है। यह बात सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच के स्नातकोत्तर दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कही। इस कार्यक्रम ने एमडी, एमएस, डीएम छात्रों को डिग्रियां दी गईं। कार्यक्रम में पंजाब के गर्वनर व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित भी उपस्थितत रहे।
मुख्य अतिथि ने डिग्री प्राप्त करने वाले लगभग 270 स्नातकोत्तर डॉक्टरों को बधाई दी। कोविंद ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच एक बुनियादी मानव अधिकार है और हमारे देश ने न केवल अपने लोगों को, बल्कि हमारे पड़ोस और उससे आगे के देशों के मरीजों को भी अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में बहुत प्रगति की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×