आत्महत्या मामले में पीजीआई का पूर्व प्राचार्य गिरफ्तार, जेल भेजा
रोहतक, 4 जनवरी (निस)
पीजीआई के फार्मेसी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार गोयल द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने पीजीआई के पूर्व प्राचार्य डॉ. गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में कई जगहों पर आरोपी डॉ. गजेंद्र सिंह का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने डॉ. गजेंद्र सिंह को मामले में शामिल किया था। पुलिस के अनुसार 29 अगस्त को फार्मेसी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार गोयल ने जवाहर लाल कैनाल में कूदकर आत्महत्या की थी और अगले दिन डॉ. राकेश का शव बरामद हुआ था। जांच-पड़ताल के दौरान सामने आया था कि डॉ. राकेश ने कंप्यूटर पर चार पेज का सुसाइड नोट लिखा हुआ था, जोकि पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और जांच आगे बढ़ाई। इस दौरान पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला प्रोफेसर डॉ. जुगनू व बियरर को गिरफ्तार किया। सुसाइड नोट में कई जगहों पर डॉ. गजेंद्र सिंह का भी नाम का जिक्र था, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।