For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

1,40,000 रुपए की रिश्वत लेता पूर्व पंचायत सदस्य काबू

06:53 AM May 29, 2024 IST
1 40 000 रुपए की रिश्वत लेता पूर्व पंचायत सदस्य काबू
Advertisement

चंडीगढ़, 28 मई (हप्र)
पंजाब विजिलेंस ने पूर्व पंचायत मेंबर करनैल सिंह निवासी गांव दिऊगढ़, जिला पटियाला को पुलिस कर्मचारियों की तरफ से 1,40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ काबू किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को उसके ही गांव के निवासी शेरा सिंह द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है। शेरा ने बताया था कि उसके खिलाफ़ थाना घग्गा, जिला पटियाला में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज है। सीआईए समाना के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर (एसआई) मनप्रीत सिंह और सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) प्रगट सिंह ने पुलिस केस में उसकी मदद करने के बदले 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी और यह रकम अपने जानकार करनैल सिंह को देने के लिए कहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement