मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व पाक सांसद दिवाया राम ने बड़ौली से की मुलाकात, बोले- मैं नहीं जाऊंगा पाकिस्तान

07:54 AM Apr 30, 2025 IST
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली से मुलाकात करते पूर्व पाक सांसद दिवाया राम। -निस

उपेंद्र गोस्वामी/निस
रतिया, 29 अप्रैल
उपमंडल के गांव रतनगढ़ में रह रहे पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबली के पूर्व सांसद दिवाया राम व उनके परिवार के सदस्यों ने आज पंचकूला में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बाड़ौली से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते। उनका परिवार 25 सालों से भारत में रह रहा है। उनके परिवार ने कानून के तहत भारतीय नागरिकता लेने के लिए आवेदन भी किया हुआ है। उन्हें जल्द भारतीय नागरिकता दिलवाई जाए। दिवाया राम ने बताया कि वह भारत में ही जीना-मरना चाहते हैं। आजादी के समय उनके परिवार के कुछ लोग पाकिस्तान में रह गए थे और 1988 में पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबली में उन्हें सांसद चुना गया था। पाकिस्तान में उनके पास जमीन, संपति सब था, लेकिन हिंदू धर्म के लोगों पर अत्याचार होते थे। इससे तंग आकर वह परिवार समेत वर्ष 2000 में 30 दिन के वीजा पर भारत में आए थे। बाद में उन्हें लोंग टर्म वीजा दे दिया गया, जिसे बाद में बढ़ाते रहे। साल 2006 में रतनगढ़ में आकर रहने लगे।

Advertisement

Advertisement