मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी आशु के लिए पूर्व सांसद मोहम्मद सदीक ने किया प्रचार

08:00 AM May 25, 2025 IST

लुधियाना, 24 मई ( निस)
जाने माने पंजाबी लोक गायक और फरीदकोट के पूर्व सांसद मोहम्मद सदीक ने आज लुधियाना पश्चिम से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु के समर्थन में जोरदार प्रचार किया। सदीक ने कई जनसभाओं को संबोधित किया, बहां उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को यह कड़ा संदेश देना जरूरी है कि वह लोगों के समर्थन को हल्के में नहीं ले सकती।
प्रसिद्ध पंजाबी गायक ने कहा कि पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी सरकार से पूरी तरह निराश हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आप सरकार पंजाब में जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है। सभाओं के दौरान आशु ने कहा कि वह बहुत आभारी हैं कि लोगों के दिलों में बसने वाले ऐसे लोकप्रिय पंजाबी गायक उनके अभियान का समर्थन करने आगे आए हैं। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि पंजाब में बड़े पैमाने पर लूट-खसोट चल रही है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी खुद को साफ-सुथरा और ईमानदार बताती थी और बदलाव का वादा करके सत्ता में आई थी, उसने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं है और लोगों को नहीं पता कि किससे संपर्क करें। आशु ने खुलासा किया कि सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा और नाराजगी है, जो जल्द ही उपचुनाव में देखने को मिलेगी, चाहे आप और उसके नेता कितने भी झूठ बोल लें, वे पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं।

Advertisement

Advertisement