For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

10:07 AM Jul 04, 2024 IST
पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
भिवानी में बुधवार को पौधरोपण करते हुए विधायक शशी रंजन परमार व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 3 जुलाई (हप्र)
जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से जूझ रहे विश्व को इससे निजात दिलाने के लिए पौधरोपण ही एकमात्र उपाय है। यदि हम पौधे रोपित कर उनके संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हैं तो भविष्य में ये पौधे पेड़ बनकर न केवल छांव देंगे, बल्कि कई खतरों से बचाएंगे। यह बात पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने बुधवार को तोशाम हलके के गांव आलमपुर स्थित बाबा गोपाल भारती शिव मंदिर में त्रिवेणी रोपित करने उपरांत कही। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधे रोपित कर उनका संरक्षण करने का भी संकल्प दिलवाया। पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व है। वातावरण को शुद्ध रखने व स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें पौधरोपण करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सिर्फ पौधो लगाना काफी नहीं है, बल्कि रोपित किए गए पौधों की देखभाल भी करनी होगी। इसके उपरांत पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने गांव बापोड़ा, सागवन, बुसान, साहलेवाला हसान, तोशाम का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं व उनका समाधान करवाया। इस अवसर महंत बाबा साधुराम, बीरसिंह नेहरा, राजबीर पूर्व सरपंच, राजकुमार, धर्मबीर धनखड़, आजाद, कुलदीप, डा. रमेश, गोविंद, प्रदीप, कश्मीर, मनोज, मोतीलाल सुंगरपुर, नरेश शर्मा बुसान, रोशन भुकक्ल, नरेंद्र, विक्की, मुकेश हसान आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×