मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व विधायक शशि परमार ने किया तोशाम के गांवों का दौरा

10:56 AM Mar 27, 2024 IST
भिवानी के गांव दिनोद में आयोजित महिला नेशनल कबड‍्डी टूर्नामेंट में महिला खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते पूर्व विधायक शशि परमार। -हप्र

भिवानी, 26 मार्च (हप्र)
पूर्व विधायक शशि परमार तोशाम हलके के गांवों का दौरा कर लोगों के सुख दु:ख में शामिल हुए। उन्होंने हलके के गांव दिनोद में आयोजित महिला नेशनल कबड‍्डी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर सभी महिला खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस खेल प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा प्रदेश से लगभग 13 टीमों ने भाग लिया इसमें प्रथम इनाम 51000/-रुपए गांव कलिंगा की टीम ने, दूसरा इनाम 31000/-रुपए गांव पाई की टीम ने व तीसरा ईनाम 21000/-रुपए गांव तोशाम की टीम ने हासिल किया।
पूर्व विधायक ने कहा कि गांव दिनोद व सभी महिला खिलाड़ियों की टीम को आगे बढ़ाने के लिए वे हर समय तैयार हैं। इस टीम को जिस किसी भी चीज की आवश्यकता हो वे उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने हलके के गांव गोलागढ़, लेघा, प्यारे की ढाणी, रोढ़ा, किरावड़, बापोड़ा आदि का दौरा किया।
इस अवसर पर प्रदीप सामोता पंचायत समिति सदस्य, पवन कोच, कालिया, बिट्टू, मोनू तंवर, सूबे जेई, अजीत सरपंच गोलागढ़, दिनेश हिन्दू, प्रदीप मंडल अध्यक्ष कैरू, धर्मबीर, महामंत्री सिसराम रोढ़ा, भीम जांगड़ा, खिल्लू प्रजापति, तरुण चुघ, शेंकी पोपली किरावड़ आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement