मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व विधायक शहीदा खान ने कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन

10:30 AM Sep 25, 2024 IST
सोहना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक शहीदा खान कांग्रेस प्रत्याशी रोहतास खटाना को समर्थन देते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 24 सितंबर (हप्र)
सोहना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के लिए बड़ी सफलता मिली है जब पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शहीदा खान ने कांग्रेस प्रत्याशी रोहतास खटाना को समर्थन दे दिया। यह घोषणा मंगलवार को तावडू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई, जहां शहीदा खान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रोहतास खटाना के पुत्र सोराज खटाना की उपस्थिति में कांग्रेस का समर्थन किया। शहीदा खान ने कहा कि वह हमेशा से कांग्रेस के सच्चे सिपाही रही हैं और अब पूरी तरह से रोहतास खटाना को विधायक बनाने में जुट गई हैं। उन्होंने कहा कि नूंह और तावडू क्षेत्र में कुछ नकली कांग्रेसी भी हैं, जिनसे सचेत रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतवीर पहलवान ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो की प्रशंसा की और बताया कि कांग्रेस सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली, गरीबों को मुफ्त प्लॉट, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, और 2 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा है। सोराज खटाना ने समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और तावडू में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए अलग कार्यालय खोलने का वादा किया।

Advertisement

Advertisement