For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भंवरी देवी हत्याकांड में पूर्व विधायक मलखान सिंह को मिली जमानत

10:00 PM Aug 18, 2021 IST
भंवरी देवी हत्याकांड में पूर्व विधायक मलखान सिंह को मिली जमानत
Advertisement

जोधपुर, 18 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

राजस्थान हाईकोर्ट ने चर्चित भंवरी देवी अपहरण एवं हत्या मामले में एक मुख्य आरोपी पूर्व कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को जमानत दे दी है जबकि अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनाई 23 अगस्त तक टाल दी। जस्टिस दिनेश मेहता की एकल पीठ ने मलखान सिंह बिश्नोई की जमानत की अर्जी मंगलवार को स्वीकार कर कर ली। इसके साथ ही अपहरण और हत्या के इस चर्चित मामले में 17 आरोपियों में से नौ को अब तक जमानत मिल चुकी है। इस मामले में मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर बाहर हैं।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में एक आरोपी परसराम को पिछले महीने सुप्रीमकोर्ट ने जमानत दे दी थी। सुप्रीमकोर्ट का कहना था कि दस साल होने आए हैं लेकिन सुनवाई अब भी पूरी होती नहीं दिख रही। सुप्रीमकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए मलखान बिश्नोई के वकील ने अदालत में तर्क दिया कि मामले में सुनवाई में इतना लंबा समय लगा है और आरेापी पहले ही 10 साल न्यायिक अभिरक्षा में बिता चुका है। इस मामले में मदेरणा की जमानत याचिका भी हाईकोर्ट के समक्ष विचाराधीन है। कुछ अन्य आरोपियों की याचिकाओं के साथ इस पर 23 अगस्त को सुनवाई होगी।

Advertisement

यह था मामला

गौरतलब है कि नर्स भंवरीदेवी सितंबर 2011 में लापता हो गई थी। उसके पति अमरचंद ने आरोप लगाया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में जल संसाधन मंत्री मदेरणा के कहने पर भंवरी का अपहरण किया गया। बाद में अमरचंद भी इस मामले में संलिप्त पाया गया। मदेरणा एवं भंवरीदेवी की एक सीडी सार्वजनिक होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदेरणा को मंत्री पद से हटा दिया था। सीबीआई ने दो दिसंबर 2012 को मदेरणा को गिरफ्तार किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement